रहस्य और रोमांच की अद्भुत यात्रा

अभिनव जैन

अभिनव जैन एक ऐसे रचनाकार के रुप में खुद को स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं, जो फंतासी को नए आयाम दे रहा है। उनकी कल्पनाशक्ति ऐसी दुनिया रच रही है जिसमें पाठक खुद को उसमें शामिल महसूस करता है। अभिनव की यात्रा रोमांचक और अनगिनत रहस्यों से भरी हुई है जिसकी सैर वे ही कर पाते हैं, जो उन्हें पढ़ते हैं। जिस तरह घटनाओं को प्रस्तुत करने में वे माहिर हैं, जिस तरह ट्विस्ट देने की कला जानते हैं, उससे लगता है उनके अगले उपन्यास के प्रति जिज्ञासा बढ़नी चाहिए। और यही कारण है कि अपने पहले उपन्यास 'प्रतिहारी : कालचक्र का खेल' के बाद वे उसका अगला भाग भी लाए।

प्रतिहारी सीरीज़ को पाठक इतना पसंद कर रहे हैं कि वे चाहते हैं कि यह सीरीज़ आगे जारी रहे। अभिनव का दूसरा उपन्यास है -'प्रतिहारी : अंधकार का दैत्य' जिसमें उन्होंने रहस्य, रोमांच को नए रुप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है। इसमें असुरों से संघर्ष है, प्रेम है, दिव्य शक्तियां हैं, और भी बहुत कुछ जो किसी को भी हैरान कर सकता है। इसका प्रकाशन किया है फ्लाइविंग्स ने। 

भूतकाल यात्रा पढ़ना बेहद मजेदार है। इसमें एक स्त्री के दुःख और एक पुत्र का प्रतिशोध भी है। प्रतिहारी से अभिजीत की मुलाकात और नियति का खेल जिस तरह घटनाओं को रोचक मोड़ देता है, वह बेहद रोमांचित करता है।

---------------------------------------------
प्रतिहारी : अंधकार का दैत्य
लेखक : अभिनव जैन
प्रकाशक : फ्लाइविंग्स
किताब का लिंक : https://amzn.to/3ClLjRx
---------------------------------------------