अनिता पाध्ये फिल्म जगत को बेहद करीब से जानती हैं। उन्होंने वर्षों तक फिल्मी पत्रिका के लिए कार्य किया। पिछले दो दशक से अधिक से वे टीवी चैनलों से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कई ख़ास पुस्तकें लिखी हैं जिनमें फिल्मी हस्तियों के कहे-अनकहे पहलुओं को उजागर किया है। उनकी रोचक शैली की वजह से हर पुस्तक का अपना रंग है।
अनिता पाध्ये की कुछ ख़ास किताबों को मंजुल पब्लिशिंग हाउस ने प्रकाशित किया है।
दस क्लासिक्स
अनिता पाध्ये की पुस्तक 'दस क्लासिक्स' एक बेहद खास किताब है। इसमें उन्होंने फिल्मी दुनिया के ऐसे किस्सों और कहानियों को हमारे सामने प्रस्तुत किया है जिन्हें जानना बेहद दिलचस्प है। किताब में दस ऐसी फिल्मों को जगह दी गई है जिन्हें लेखिका ने 'क्लासिक' माना है। उनके मुताबिक ये सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन इन्हें शामिल करने के लिए उन्हें कई ऐसी बेहतरीन फिल्मों को अपनी सूची से बाहर करना पड़ा जो भी अपने जमाने की सुपरहिट रहीं।
किताब हमें फ़िल्म के पीछे की कहानी सुनाती है। फ़िल्मी दुनिया में निर्माता से लेकर निर्देशक तक, यहाँ तक की कलाकारों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, इसके सच्चे किस्से हमें पढ़ने को मिलते हैं। कैसे किसी सीन को फ़िल्माने के लिए कितनी मेहनत लगती है। किस तरह कोई गीत खास बन पड़ता है। क्या वजह होती है जब फ़िल्म बनने में सालों लग जाते हैं।
इस पुस्तक में जिन फिल्मों पर गंभीर चर्चा की गई हैं वह हैं -'दो बीघा ज़मीन', 'प्यासा', 'दो आँखें बारह हाथ', 'मदर इंडिया', 'मुग़ल-ए-आज़म', 'गाइड', 'तीसरी क़सम','आनंद', ' पाकीज़ा', और 'उमराव जान'।
एक था गोल्डी
अभिनेता देवानंद के भाई विजय आनंद को प्यार से गोल्डी के नाम भी पुकारा जाता था। वे एक फिल्मकार थे। इस पुस्तक में अनिता पाध्ये ने उनके जीवन के ऐसे हिस्सों को सामने लाने की कोशिश की है जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। साथ ही उन्होंने गोल्डी के उन किस्सों से भी हमारा परिचय कराया है, जिनके बिना विजय आनंद की कहानी अधूरी है।
किताब का लिंक : https://amzn.to/2ZocASu
इश्क़ का ज़हर भरा प्याला / अनिता पाध्ये
अनिता पाध्ये की इस पुस्तक में उन्होंने दो मशहूर फिल्मी हस्तियों की अमर दास्तान को प्रस्तुत किया है। यह दास्तान है निर्माता-निर्देश कमाल अमरोही और अभिनेत्री मीना कुमारी की। उन्हें जिस तरह बॉलीवुड ने जाना, उन्हें जिस तरह उनके चाहने वालों ने प्यार दिया और उन्हें जिस तरह एक-दूसरे का प्यार नसीब हुआ, यह किताब आपको बताती है। दो दिलों की ऐसी दास्तान है यह किताब जिसे पढ़कर इश्क़ की एक अलग ही तसवीर सामने तैरने लगती है।
किताब का लिंक : https://amzn.to/3CahJf7