''जब आप प्रेरित होते हैं तो आपको दिशा मिलती है''

वेक्स किंग

नौकरी छोड़ने के बाद व्यवसाय में नाकामी की ओर बढ़ते हुए वेक्स किंग का जब आत्मविश्वास खोने लगा तो उन्होंने चुनौतियों का सामना करने वाले लोगों की प्रेरणादायक कहानियाँ पढ़कर उसे दोबारा हासिल किया। अपनी रोचक यात्रा के बारे में बता रहे हैं वेक्स किंग...

प्रेरणा मेरे लिए हमेशा सही दिशा में आगे बढ़ने और आशावादी बने रहने में सहायक साबित हुई है। आजकल अगर हम किसी प्रेरणा-स्रोत की तलाश में हैं तो हमारी तलाश के नतीजे के तौर पर बहुत सारे विकल्प हमारे सामने उपस्थित हो जाते हैं, जिनसे हम प्रेरित हो सकते हैं। स्व-सहायता के विषय पर लिखी गई पुस्तकें, समाचार-पत्र या फिर सशक्त करनेवाले उपन्यास, जैसे पाउलो कोल्हो का लिखा उपन्यास 'द अल्केमिस्ट' बहुत अच्छा है; साथ ही हमारे पास प्रेरित करनेवाले बहुत से डिजिटल स्रोत, जैसे पॉडकास्ट, उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आप प्रेरणा देनेवाली किसी अच्छी फिल्म की तकत को भी पहचानें। अगर मैं अपनी बात करुं तो मैंने विल स्मिथ अभिनीत फिल्म 'द परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस' को बहुत ही प्रेरणादायक पाया।

मुझे अपनी जिंदगी का एक ऐसा दौर भी अच्छी तरह से याद है, जब मैं पूरी तरह से टूट चुका था। उस समय मैंने अपना व्यवसाय, जो कि प्रेरित करनेवाले स्लोगन लिखी टी-शर्ट को बेचना था, करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। मैंने अपना पैसा उस व्यवसाय में निवेश किया था और मेरी बेचैनी का कारण यह था कि जैसी मैंने उम्मीद की थी, मेरी टी-शर्ट उतनी संख्या में नहीं बिक रही थीं। मैंने सोचा था कि मेरी सारी टी-शर्ट्स कुछ ही दिनों में बिक जाएंगी। मैंने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाने के लिए उससे संबंधित कई पुस्तकें पढ़ीं, घंटों फैशन ब्लॉग्स को पढ़ते हुए बिताए और यह मान लिया कि एक कंपनी को सफलतापूर्वक चलाने के लिए जितनी जानकारी चाहिए, वह मुझे मिल चुकी है और मैं फैशन की दुनिया में कुछ कमाल करने के लिए तैयार हूँ। हालांकि मेरी वास्तविकता कुछ और ही साबित हुई।

मेरा खुद पर और अपनी क्षमता पर विश्वास खोने लगा था। मैं अपने जीवन की दिशा को लेकर आशंकित रहने लगा था। जब मेरी माँ ने मुझे इस तरह संघर्ष करते हुए पाया तो मुझे सलाह दी कि मैं दूसरी नौकरी तलाश करुं, क्योंकि मुझे अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए पैसों की जरुरत थी। उस समय मैं बहुत ज्यादा दवाब में रहने लगा था।

जब आपको अपनी क्षमताओं पर संदेह होने लगता है तो आप बहुत जल्दी ही मुसीबत और निराशा के सागर में डूब जाते हैं। उस समय आपको सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का आभास अपने आसपास होने लगता है और यह आपके लिए घातक होता है।

मैं जानता था कि मुझे कुछ करना होगा, अत: मैंने अलग-अलग तरह के व्यक्तित्व विकास से जुड़ी ऑडियो बुक्स को सुनना, कुछ और स्व-सहायता की पुस्तकों को पढ़ना, इससे जुड़े ऑनलाइन वीडियोज को देखना और लेखों, कोट्स व ब्लॉग्स पोस्ट्स को पढ़ना शुरु कर दिया। यहां तक कि मैंने अपने व्यवसायी दोस्तों से भी बात करना शुरु किया, जिनसे मैं सोशल मीडिया पर मिला था।

किताब लिंक : https://amzn.to/3it17GL

वेक्स किंग की किताब

मैं दूसरे लोगों की मुसीबतों और वे उससे बाहर कैसे निकले-की कहानियों को जानने लगा। मैं यह जानने की कोशिश करने लगा कि विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी वे उससे बाहर निकलने में कैसे कामयाब हुए। उनकी कहानियों को जानकर मैं भी प्रेरित होने लगा और मेरा खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आने लगा। इन कहानियों ने मुझे समझाया कि मेरी असफलता मेरे जीवन का अंत नहीं है। इस दुनिया में जिसने भी जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उसने बड़ी चुनौतियों या असफलता का सामना भी किया है। कोई भी मुसीबत आपके पतन का कारण तभी बन सकती है, जब आप उससे हार मान लेते हैं।

मैं मानता हूँ कि मेरी टी-शर्ट का व्यवसाय नहीं चला; लेकिन इससे मेरे अंदर ऐसा बदलाव जरुर आया, जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ। जब आप प्रेरित होते हैं तो आपको दिशा मिलती है और आप जिस राह पर आगे बढ़ रहे होते हैं, उसके लिए और आपके जीवन में जो कुछ संभव है, उसे लेकर अच्छा महसूस करते हैं। 

गुड वाइब्स, गुड लाइफ से वेक्स किंग के कुछ खास विचार :

जीवन आपसे इसलिए संघर्ष नहीं करवाता, क्योंकि आप कमजोर हैं; यह आपसे संघर्ष करवाता है, क्योंकि आप मजबूत हैं। इसे पता है कि यदि यह आपको दर्द देगा तो आपको स्वयं की शक्ति का अहसास हो जाएगा।
इस दुनिया में जिसने भी जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उसने बड़ी चुनौतियों या असफलता का सामना भी किया है। कोई भी मुसीबत आपके पतन का कारण तभी बन सकती है, जब आप उससे हार मान लेते हैं।
जीवन आप पर शर्तें लगाता है, आपके भीतर बदलाव लाता है। जब आप परेशान होते हैं तो यह आपको और भी ठोकर मारता है और दुत्कारता है। आप फिर भी जिंदगी जीते हैं, अपने एक नए और पहले से अच्छे रुप के साथ आगे बढ़ते हैं। क्योंकि जिन चुनौतियों से कुछ लोग अभी भी जूझ रहे हैं, आप उन पर विजय पा चुके हैं।

जरुर पढ़ें : गुड वाइब्स, गुड लाइफ - जब खुद से करोगे प्यार, तो बन जाओगे सफल इंसान