ओपरा विनफ्रे ने अपनी दुनिया ख़ुद बनाई है. उन्होंने महिला शक्ति को एक नई पहचान दी है. उनका सफ़र प्रेरणा से भरा है, जहाँ उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा.
गूगल सर्च में ओपरा का नाम लिखते ही ब्लॉग, वीडियो ब्लॉग तथा वेबसाइटों की लंबी सूची सामने आ जाती है, जो अनौपचारिक वार्त्ता कार्यक्रम की मलिका ओपरा विनफ्रे को समर्पित है; लेकिन इनमें से किसी भी एक द्वारा ओपरा विनफ्रे के व्यक्तित्व को पूरी तरह प्रस्तुत नहीं किया गया है। ओपरा के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों को अच्छी तरह समझने के लिए यह आवश्यक है कि बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया जाए। किसी भी अन्य ख्याति-प्राप्त व्यक्ति से भिन्न ओपरा के चरित्र के अनेक आयाम हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति एक बार में नहीं समझ सकता है। संस्कृति एवं समाज पर उनका प्रभाव एक ऐसा विषय है, जिस पर समय लगाने का महत्त्व है। अपने कार्यों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक मत तैयार करने की उनकी क्षमता अतुलनीय है। उनका अनेक बार पृथ्वी पर सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के रूप में वर्णन किया गया है। चाहे उनके बुक क्लब द्वारा किसी पुस्तक का अनुमोदन हो या ओबामा जैसे किसी राजनीतिक व्यक्तित्व का, भीड़ से तत्काल सराहना एवं स्वीकृति प्राप्त करने में अथाह मददगार साबित हुआ है। वह इस प्रसिद्ध कहावत का मूर्त रूप हैं कि बड़े अधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारियाँ भी आती हैं। एक ख्याति-प्राप्त व्यक्ति के रूप में उन्हें इस बात का पूरा अहसास है कि उनमें बहुत सारे लोगों के जीवन में बदलाव लाने की क्षमता है और वे अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करती हैं। अपने निजी धर्मार्थ संगठन के माध्यम से विनफ्रे ने सैकड़ों अनुदान दिए हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका तथा विश्व में महिलाओं की शिक्षा में सहायता करते हैं। मानवता की सेवा के अपने कार्यों द्वारा उन्होंने विश्व भर में उन लोगों के जीवन में महत्त्वपूर्ण बदलाव लाए हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है।
चाहे हम जो भी हैं या हम जैसे भी लगते हैं, चाहे हम जो भी विश्वास करते हैं, ये दोनों ही संभव हैं और उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि सामान्य उद्देश्य एवं सामान्य प्रयास के लिए एकजुट होने से यह शक्तिशाली बन जाता है।
सार्वजनिक जीवन में ओपरा ने जो भूमिका निभाई है और निभाती रही हैं, उन्हें किसी एक शब्द में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। उनके जीवन के विभिन्न पक्षों का वर्णन करने के लिए हो सकता है कि व्यक्ति को ऐसे अनेक शब्दों की जरूरत हो। वे एक अभिनेत्री हैं, टी.वी. कार्यक्रम की प्रस्तुतकर्ता हैं, लेखिका, पुस्तक समीक्षक, परोपकारवादी तथा एक सक्रियतावादी भी हैं। उन्हें उस घटना के लिए भी जाना जाता है, जिसे ‘ओपरा प्रमाद’ कहते हैं। उनके अनुमोदन की लोकप्रियता अनुमोदन के सप्ताह भर के भीतर ही कई गुना बढ़ जाती है; लेकिन इससे उन्हें जिस चीज का अनुमोदन करना है, उसके चयन के प्रति वे और भी आलोचनात्मक हो जाती हैं।
हर अनुभव के साथ आप ही अपने कैनवास में एक-एक विचार, एक-एक विकल्प से रंग भर रहे होते हैं.
जीवन का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि कोई बड़ा रहस्य ही नहीं है। आपका लक्ष्य चाहे जो भी है, यदि आप काम करने के इच्छुक हैं तो आप उसे प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी सपने को साकार करने की कुंजी है कि आप सफलता पर ध्यान न दें, बल्कि महत्व पर ध्यान दें और तभी छोटी-छोटी कमी एवं छोटी-छोटी सफलताएँ, जो आपके रास्ते में आएंगी, वे आपको बड़ी सफलता की ओर ले जाएँगी.
श्रोताओं पर उनका प्रभाव उनके मत निर्माण से कहीं परे है। वे अनेक लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। कुछ लोग तो उन्हें ‘पैगंबर’, ‘प्रेरक घटना’ और ‘लगभग धर्म’ कहते हैं; लेकिन ओपरा उन दावों को कोई महत्त्व नहीं देती हैं, बल्कि इस अपार सफलता से वह कभी स्वयं को भी प्रभावित नहीं होने देती हैं; लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उनका जीवन विवादों से परे है; बल्कि उनके जीवन में अनेक विवाद रहे हैं।
अन्य अनौपचारिक वार्ता कार्यक्रम से भिन्न ओपरा अपने कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करती हैं कि उसकी सामाजिक सार्थकता हो तथा वह समाज में सकारात्मक बदलाव का एक माध्यम बने। अपने जीवन में उन्होंने अनेक लोगों को उन विषयों के प्रति जागरूक बनाया है और लोगों की आँखें खोली हैं, जिनके प्रति लोग आँखें मूँद लेते हैं। एक लेखक के रूप में ओपरा के बारे में अनुसंधान एवं लेखन एक आनंदप्रद अनुभव साबित हुआ। उनके जीवन की कहानी में अनेक प्रेरणाएँ और जीवन की सीखें हैं।
~अभिषेक.